अब यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने। बताया जा रहा है कि यहां दो युवकों को पिछले पांच दिनों से हिरासत में लेकर पुलिसकर्मी नंगा करके पीट रहे थे। युवकों को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जा रहा था। आरोप है कि यह युवक अपने शरीर पर डकैत का स्टीकर लगाए थे।
दो भाइयों को पीटने का दरोगा पर लगा गंभीर आरोप
- जानकारी के मुताबिक, जिन युवकों को पुलिस ने नंगा करके पीटा है वह मांधाता थाना क्षेत्र के मदईपुर गांव के रहने वाले शकील के बेटे जाबेद अख्तर और जुनैद अहमद बताये जा रहे हैं।
- दोनों के पिता का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बिना बजह बताये पिछले पांच दिनों से पुलिस ने हिरासत में रखा है।
- बेटों को पुलिस रात में नंगा करके पिटती थी।
प्रतापगढ: पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, हिरासत में नँगा करके पीटने और शरीर पर डकैत का स्टीकर लगाने का लगा आरोप! pic.twitter.com/oO0asc09n2
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017
- परिजनों ने दारोगा कल्बे अब्बास के ऊपर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
- आरोप है कि दोनों युवकों के शरीर पर दबंग पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में डकैत लिखा स्टीकर चस्पा कर दिया।
- हालाकि थाने के अंदर अर्धनग्न करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
प्रतापगढ़: दो युवकों को पांच दिन से हिरासत में लेकर मान्धाता पुलिस कर रही है थर्ड डिग्री का प्रयोग! @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/gPPct5gRLy
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017
- इस बात से पुलिस विभाग की साख बचाने के पुए थाना प्रभारी मांधाता कोतवाली ने बताया कि दोनों आरोपित शातिर लुटेरे हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं।
- पुलिस का आरोप यह है कि दोनों ने डकैतों के स्टिकर अपने शरीर पर लगा रखे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#brother
#dakait ka sticker chipkaya
#dakait sticker
#degree torture in pratapgarh
#do bhaiyon ko nanga karke peeta
#mandhata kotwali
#pratapgarh
#thane me police ne peeta
#thane me yovko ko pitai
#third degree
#torcher
#UP Police
#थाने में थर्ड डिग्री
#थाने में भाइयों को पीटा
#नंगा करके पीटा
#पुलिस ने थाने में युवको को पीटा
#प्रतापगढ़ में युवकों को पीटा
#मदईपुर गांव
#मांधाता थाना
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.