उत्तर प्रदेश पुलिस स्वयं को मित्र पुलिस के रूप में सूबे की जनता के सामने पेश करती है, लेकिन उन्हीं के विभाग के कुछ लोग मित्र पुलिस को नाम और काम दोनों से बदनाम कर रहे हैं।
100 नंबर पर सूचना देने पर मिल रही धमकी:
- जिस तरह सरहद की सुरक्षा के लिए सेना है, ठीक उसी तरह देश आम नागरिकों की सुरक्षा, लॉ एंड आर्डर, अपराध और अपराधी पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस का गठन किया गया था।
- लेकिन जनता के इन रक्षकों से आम जनता अब भय खाती है।
- यही हाल उत्तर प्रदेश का है, जहाँ लोगों द्वारा 100 नंबर डायल कर सूचना देने पर धमकी दी जाती है।
- जी हाँ, ये मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी के पास मोहनलालगंज थाने का है।
- जहाँ थानाध्यक्ष 100 नंबर सूचना देने वाले फरियादियों को धमकी देते हैं।
- मान खेड़ा गांव के अरुण यादव ने 100 नंबर पर अपहरण की सूचना दी, जिस पर मोहनलालगंज थानाध्यक्ष ने फरियादी को खुद फ़ोन मिलाकर उसे 100 नंबर डायल करने के लिए खरी-खोटी सुनाई।
पूरी बातचीत:
- मोहनलालगंज थानाध्यक्ष फरियादी अरुण यादव को फोन करते हैं और अपहरण की सूचना 100 नंबर पर देने पर कहते हैं कि, 100 नंबर डायल कर सकते हो, लेकिन हमसे नहीं बता सकते हो।
- फरियादी अरुण यादव ने कहा कि, उन्होंने 100 नंबर डायल कर खबर दी थी, जिस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि, 100 नंबर का मतलब क्या होता है समझता है?? 100 नंबर को सभी अधिकारी सुनते हैं।
- इतना ही नहीं थानाध्यक्ष ने ये भी कहा कि, 100 नंबर डायल कर के बहुत गलत किये हो, मुझे बताया होता तो मैं खुद चलकर उन्हें ठीक कर देता, हमारी इतनी बदनामी तो न होती।
- इसके अलावा थानाध्यक्ष ने ये भी कहा कि, कांठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है।
ऑडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=L6srjZ9xcqw&feature=youtu.be