योगी पुलिस के सामने करणी सेना फेल:
[foogallery id=”176067″]
दो महीने से चल रहे भारी विरोध के बीच आज पद्मावत रिलीज़ हो गयी है। इस फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज़ तक विवादों का साथ रहा। आलम ये रहा कि फिल्म चारों तरफ से विवादों में घिर चुकी थी। इस फिल्म को रिलीज कराना हर प्रदेश के लिए चुनौती मानी जा रही थी। लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस अपनी पैनी नजर उन उपद्रवियों पर रखते हुए जो हिंसा करने की फिराक में थे। उनके मंसूबो को ध्वस्त कर दिया, और पुलिस ने हर सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी से शांति पूर्वक फिल्म रिलीज होने में अपना योगदान दिया.
आपको बता दें कि फिल्म के विरोध को लेकर संजय लीला भंसाली और दीपिका की गर्दन काटने वाले को 5 करोड़ रु इनाम देने की घोषणा भी की गई थी वही, करणी सेना की तरफ से लगातार विरोध प्रर्दशन किया जा रहा था।
चौतरफा विरोध में करणी सेना ने देश के कई हिस्सों में करोड़ों की सम्पत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया था। पूर्व से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर तरफ विरोध हो रहा था।
राजधानी पुलिस ने फिल्म कर कामयाबी की मिशाल पेश की है। राज्य के शहर लखनऊ में बिना किसी हिंसा के फिल्म को शांति पूर्वक रिलीज कराने में लखनऊ पुलिस का बड़ा हाथ रहा है।