गोमती नगर में हुए विरोध से पुलिस प्रशासन ने कसी कमर:

बीते दिनों जिले के गोमती नगर में करणी सेना ने विरोध प्रर्दशन किये थे। लेकिन जिले की पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई थी। पुलिस के द्वारा चलायी गयी ये लाठियां उपद्रियों के लिए नमूना बना था।

https://twitter.com/Interceptors/status/956153118219165696

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने फिल्म पद्मावत की रिलीज पर बयान देते हुए कहा था कि सही समय पर सही कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा था कि फिल्म की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जायेगा। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। कानून-व्यवस्था का उल्लंघन बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

चार राज्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल:

पद्मावत फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ भी अवमानना की याचिका दाखिल की गई है। याचिका कर्ता का कहना है कि  ये चार राज्य कानून व्यवस्था को बनाए रखने के अपने कर्तव्य को निभाने में विफल हुए हैं पद्मावत पर विभिन्न राज्यों में लगाए बैन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के बाद कई संगठन सड़कों पर उतर आए। संगठन फिल्म रिलीज होने पर अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी 2018 को फिल्म पद्मावत रिलीज होने के आदेश दे दिए थे, लेकिन उसके बावजूद कई राज्यों में हिंसा भड़की है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें