उत्तर प्रदेश पुलिस धीरे-धीरे हाई टेक होने की ओर कदम बढ़ा रही है, इसी संदर्भ में यूपी पुलिस को मोबाइल फॉरेंसिक वैन उपलब्ध करायी गयी है।

प्रारंभिक फॉरेंसिक जांच के लिए होगी मददगार:

  • उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई टेक से और हाई टेक करने के प्रयास निरंतर जारी हैं।
  • जिस सन्दर्भ में यूपी पुलिस को मोबाइल फॉरेंसिक वैन उपलब्ध करायी गयी है।
  • यह वैन प्रदेश के 25 जिलों में उपलब्ध करायी गयी है।
  • इस वैन से अब पुलिस घटनास्थल पर ही प्रारंभिक फॉरेंसिक जांच कर पायेगी।

यह भी पढ़ें: वीडियो: उत्तर प्रदेश पुलिस की ‘निगरानी’ में हुआ ‘तमंचे पर डिस्को’

वैन में हो सकेंगी इस प्रकार की जांचे:

  • उत्तर प्रदेश पुलिस को मोबाइल फॉरेंसिक वैन मुहैया करायी गयी है।
  • जिसमें मौके पर ही प्रारंभिक फॉरेंसिक जांच को किया जा सकेगा।
  • साथ ही वैन में ब्लड एवं सीमेन जांच किट, बैलिस्टिक जांच किट, नारकोटिक जांच किट।
  • फिंगरप्रिंट कलेक्शन किट और डीएनए सैंपल जैसी अनेक किट उपलब्ध रहेंगी।
  • इस वैन से हत्या, बलात्कार, नारकोटिक व आग्नेयास्त्र जैसे संगीन अपराधों में स्क्रीनिंग व संभावित जांचे घटनास्थल पर हो सकेंगी।

आवश्यकता पड़ने पर दूसरे जिलों में भी घटनास्थल पर जाएँगी वैन:

  • यूपी पुलिस को पूरे प्रदेश में करीब 25 मोबाइल फॉरेंसिक वैन उपलब्ध करायी गयी है।
  • इसलिए आवश्यकता पड़ने पर यह वैन अन्य जिलों में भी घटनास्थल पर जाएँगी।
  • जिसके लिए पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश की आवश्यकता होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें