Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी पॉलीटेक्निक: परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकिन 300 रूपये में पेपर मिल रहा मार्केट में

लखनऊ: पॉलीटेक्निक प्रथम वर्ष का एप्लाइड फिजिक्स का पेपर मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है। इस मामले पर टेक्निकल एजुकेशन निदेशक ओपी वर्मा ने भी कहा है कि उन्हें एप्लाइड फिजिक्स का पेपर आउट होने की खबर मिली है और दोपहर बाद पेपर सील खुलने पर इसका मिलान किया जायेगा।
UP Polytechnic Paper leak

बता दें कि फिजिक्स का ये पेपर 300-300 रुपए मे कॉलेज के बाहर बेचा जा रहा है, जिसकी परीक्षा आज 2 बजे से होनी है।

पॉलिटेक्निक परीक्षा के पेपर लगातार आउट हो रहे हैं लेकिन प्राविधिक शिक्षा परिषद प्रशासन मूक-दर्शक बना हुआ ये सब देख रहा है।  एप्लाइड फिजिक्स की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होनी है लेकिन उसका पेपर सुबह ही मार्केट में आ गया।

टेक्निकल एजुकेशन निदेशक ओपी वर्मा ने कहा है कि पेपर लीक होने की खबर मिली है और इसकी पुष्टि होने के बाद परीक्षा को निरस्त भी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि पॉलिटेक्निक परीक्षा के पेपर लीक का ये पहला मामला नहीं है फिर भी प्राविधिक शिक्षा परिषद प्रशासन इसे रोकने में नाकामयाब रहा है। जाहिर है कि परीक्षा से पहले अगर पेपर मिल जाये तो परीक्षार्थियों के लिए इसे 200 से लेकर 500-1000 रूपये देकर उसे खरीदना कोई बड़ा काम नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इस गिरोह को पकड़ने में ना पुलिस की दिलचस्पी दिख रही है और ना प्राविधिक शिक्षा परिषद प्रशासन परीक्षा रद्द करने के अलावा और कोई ठोस कदम उठाना चाहता है।

 

Related posts

सपा में बिखराव जारी, एक और MLC ने दिया इस्तीफा!

Kamal Tiwari
8 years ago

प्रतापगढ़- DIOS बृजेश मिश्रा निलंबित

kumar Rahul
7 years ago

तस्वीरें: स्वतंत्रता संग्राम यूपी से शुरू हुआ था- CM योगी

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version