उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों में दी जाने वाली किताबों की सप्लाई को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं. परिषदीय स्कूल में दी जाने वाली किताबों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
26 जून तक पहुंचा दी जाएँ किताबें:
- विभागीय अधिकारियों तक किताबों के सैंपल पहुंचा दिए गए हैं.
- कक्षा एक से कक्षा आठ तक के 1.75 करोड़ छात्रों को यह किताबें बांटी जाएंगी.
- 26 जून तक सभी जिलों में किताबों की सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
- 8 दिनों में सभी छात्रों तक कैसे किताबें पहुंचेंगे इसको लेकर अधिकारी मंथन में जुटे हैं.
- किताबों को वितरित करने में कठिन चुनौतियां हैं.
- तमाम अधिकारी इस को लेकर परेशान है.
- क्योंकि 1 जुलाई से परिषदीय स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
- ऐसे में सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं.
- बता दें कि परिषदीय स्कूलों में किताबों को लेकर पिछली सरकार में भी कई मामले सामने आए थे. सत्र शुरू होने के बावजूद इन छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें नहीं थी.
- नई सरकार के गठन के बाद विभाग ने थोड़ी सी तत्परता दिखाते हुए कक्षा शुरू होते यह किताबों को मुहैया कराने का काम शुरू किया है.
स्वामी चक्रपाणि ने सीएम योगी को बताया पीएम मोदी की कठपुतली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें