लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र के ग्राम टिकुरी से लेकर बदोसराय तक सड़क पर पड़े हुए रोड़े दुर्घटना का सबब बने हुए हैं वही दोपहिया पहिया वाहनों के गुजरने से उड़ती हुई धूल से पास पड़ोस के दुकानदारों का जीवन नारकीय बना हुआ है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बाराबंकी : लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही के चलते सड़क बनी जानलेवा [/penci_blockquote]
बताते चलें कि विगत दिनों ग्राम टिकुरी से लेकर कस्बा बदोसराय तक लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरी कृत मार्ग के स्तर को ऊंचा करने के उद्देश्य से सड़क पर रोड़े गिट्टी व मिट्टी छोड़कर रोलर से पटाई करके ज्यों का त्यों कार्य को छोड़ दिया गया था।
जिस का आलम यह है कि दोपहिया भारी वाहनों के गुजरने के चलते सड़क पर पढ़े हुए रोड़े उखड़ गए हैं गिट्टियां बाहर निकल आई है वाहनों के गुजरने पर गिट्टिया उछलकर के लोगों को जहां घायल कर देती हैं वहीं उड़ती हुई धूल से दुकानदारों का जीवन नारकीय बना हुआ है इस उड़ती धूल से जहां दुकानों के अंदर रखी वस्तुएं बर्बाद हो रही हैं वहीं स्वास से संबंधित रोगों को दावत दे रही है।
इसके संबंध में अब्दुल वारिस कृष्ण कुमार यादव शादाब अंसारी गुफरान अहमद हरिमोहन देवकीनंदन राजेश सुमिरन शिवराम आदि लोगों ने शासन से इस अर्ध निर्मित मार्ग पर डामर व गिट्टी छोड़े जाने की मांग किया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]