योगी सरकार इंसानियत की बात करती है, लेकिन यूपी के सरकारी कर्मचारी इंसानियत को शर्मसार (up roadways shamefull act) करने में लगे हैं। सोमवार को ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: बरेली बस दुर्घटना: यहाँ देखें घायलों की सूची!
क्या है पूरा मामला
- सोमवार को ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बसकर्मियों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया।
- बसकर्मियों ने बस में सफर कर रहे एक बीमार यात्री को बीच रास्ते में ही सड़क पर जबरदस्ती उतार दिया।
- बस से उतारने के थोड़ी ही देर बाद बीमार यात्री की सड़क पर मौत हो गई।
- किसी अन्य व्यक्ति ने भी बीमार शख्स को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की।
- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है।
- मृतक का नाम निरंजन सिंह है।
- मृतक के जेब से एक बस टिकट और आधार कार्ड बरामद हुआ है।
- ये घटना दादरी थानाक्षेत्र के चितेहड़ा रोड पर हुई।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: वीडियो: धूप में गायों के लिए नंगे पैर 600 KM पदयात्रा!
क्या रोडवेज बसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई?
- बताया जा रहा है कि बीमार शख्स निरंजन सिंह को जबरदस्ती बस से उतार दिया गया।
- यदि बसकर्मी चाहते तो निरंजन को अस्पताल भी पहुंचा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
- सवाल ये है कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना पर योगी सरकार क्या कदम उठाएगी?
- फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: तस्वीरें: लोग ऐसे करते हैं सरकारी चीजों का इस्तेमाल!