लख़नऊ: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुआ था जिसकी मतगड़ना मंगलवार यानी आज थी वही मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव के कांटे की टक्कर में पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव ने जीत हासिल की वह अपने निकटतम प्रतिनिधि निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह के फाइट में लगातार सुबह से आगे पीछे चलते रहे वही अंत मे 4500 वोटों से जीत हासिल कर पिता के विजयी रथ को कायम रखा है फ़िलहाल आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।
इस सीट से कुल 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन सबसे ज्यादा नजरें सपा से लकी यादव और निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह पर टिकी हुई थी। बसपा से जयप्रकाश दुबे, कांग्रेस से राकेश मिश्र और भाजपा के मनोज सिंह उम्मीदवार हैं।
आप को जानकर हैरानी होगी मल्हनी विधानसभा सीट वर्ष 2012 से अस्तित्व में आई। तब से इस सीट पर सपा का कब्जा रहा है। वर्ष 2012 के पहले चुनाव में सपा के पारसनाथ यादव निर्वाचित हुए थे। उन्हें वर्ष 2017 में भी बड़े अंतर से जीत मिली।
उनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई सभी पार्टियों ने इस सीट पर अपना जलवा विखेरने की कोशिस की लेकिन हो रहे उपचुनाव में पुत्र लकी यादव सपा के टिकट पर मैदान में थे जिन्होंने निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह से काटे की टक्कर पर जीत हासिल की।