मुजफ्फरनगर :- मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान :-
UP के बंटवारे पर राजभर का बयान :-
- उत्तर-प्रदेश को 3 भागो में बांटना चाहिए।
- अगर जरूरत पड़े तो 4 भागो में भी बाँट दो तभी विकास होगा।
- पश्चिमी उत्तर की जरूरत है ,कि यहाँ हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो।
शिवपाल पर बोले राजभर :-
- शिवपाल यादव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि – पार्टी बनाना , मोर्चा बनाना आसान है।
- लेकिन संगठन बनान बहुत मुश्किल है।
- शिवपाल जी पहले सर्टिफिकेट तो हासिल करें।
- पता नही चुनाव आयोग इस पर चुनाव लड़ने की मोहर लगाए या नही।
बीजेपी गठबंधन पर राजभर का बयान :-
- अमित शाह जी से 2024 तक हमारा समझौता हुआ है।
- तब तक हम उनके साथ है।
- एससी/एसटी एक्ट पर बोले कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ हैं।
- हम मायावती जी के अध्यादेश के साथ है।
- लोकसभा से जो अध्यादेश पास हुआ है, हम उसके साथ है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें