त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को शुरू हुआ. दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में लखनऊ नगर निगम के मेयर पद के लिए भी चुनाव होना है. पहले चरण में बदायूं में वार्ड 13 के बूथ संख्या 72 पर मतदान निरस्त हो गया था जो कि आज संपन्न हुआ. वहीँ मतदान शुरू होते ही EVM में खराबी की बात सामने आई. वहीँ कई लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट में न होने से नाराजगी दिखाई दी है.

लखनऊ की स्थिति ज्यादा ख़राब:

  • राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हुई.
  • दूसरे चरण में मतदान की जानकारी लेकर उपस्थित हुए थे.
  • उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार का प्रतिशत बढ़ेगा.
  • पिछली बार 43.67 फीसदी प्रतिशत मतदान हुआ था.
  • 2012 के मुकाबले लखनऊ में स्थिति बहुत ख़राब रही.
  • इलाहाबाद में भी यही हाल रहा है.
  • यहाँ मतदाताओं में जागरूकता की कमी दिखाई दी है.
  • उन्होंने कहा कि लखनऊ को लेकर ज्यादा हो-हल्ला हुआ.
  • उन्होंने कहा कि इस बार 51 से 53 फीसदी के करीब मतदान हुआ है.

नाम छूटने पर बोले एस के अग्रवाल: 


  • उन्होंने कहा कि EVM बदलने के कारण बहुत ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं हुआ है.
  • आज प्रदेश के 25 जिलों में छह नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायतों में मतदान संपन्न हुआ है.
  • वोटर लिस्ट को 68 प्रतिशत पर लाकर खड़ा किया है.
  • 70 से 74 प्रतिशत वोटर लिस्ट हो ही नहीं सकती.
  • वोटर लिस्ट हिंदी में या उर्दू में रहना ठीक नहीं है.
  • यह लिस्ट देवनागरी लिपि में ही बनाई जाएगी, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते.
  • पूरे प्रदेश में मतदान के दौरान कोई भी हादसा नहीं हुआ और जहां कहीं भी कुछ घटना छोटी हुई है वह सब झूठ है.
  • अलीगढ़ में कुछ हुआ तो उसके लिए पुलिस ने उसको कण्ट्रोल किया.
  • वहीँ एस के अग्रवाल कह रहे थे कि दो जगह से जिनका नाम था उनका नाम एक जगह से कटा था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें