उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से यूपी एसटीएफ ने अमेठी पुलिस के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर के घर छापेमारी कर 115 बोरो में भरे 4.4 टन वजन के 10 हजार कछुआ बरामद किये हैं। एसटीएफ ने तस्कर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। एसटीएफ इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गौरीगंज थाना क्षेत्र के चतुरीपुर मऊ गांव के एक व्यक्ति के घर से 115 बोरो में भरे 4.4 टन कछुओ को यूपी एसटीएफ ने बरामद किया।
- लखनऊ पुलिस को खुफिया तंत्रों से इस अवैध तस्करी की सटीक जानकारी मिली थी।
- इसी आधार पर एसएसपी अरविन्द चतुर्वेदी तथा सीओ पी.के मिश्रा व दो इंस्पेक्टर की टीम ने चतुरीपुर के निवासी राज बहादुर उर्फ़ राज बल के घर पर छापे मारी की।
- यहां एसटीएफ की टीम ने लगभग 10 हजार कछुआ बरामद किया।
- मौके पर पहुंची वन विभाग व स्थानीय पुलिस टीम बरामद कछुओं को वन विभाग के कार्यालय लेकर गयी।
- राज बहादुर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह क्षेत्र से ही लगभग 50 रुपए से लेकर 100 रुपए में एक कछुए की खरीदारी करता था।
- जिसे वह हजारों रुपए की कीमत लेकर बाहर बेच देता था।
- एसटीएफ ने बताया कि यह देश की सबसे बड़ी तस्करी के कछुआ बरामदगी है जो तस्करी हेतु रखी गयी थी।
- यह करोड़ों की कीमत के कछुए हैं।
- अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी वन प्राणी तस्करी की भनक आज तक स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं लगी?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें