Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक यूपी STF ने 59 लोगों को किया गिरफ्तार

दुनिया की सबसे बड़े पुलिस बल उत्तर प्रदेश पुलिस की सोमवार से शुरू हुई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में मंगलवार को यूपी एसटीएफ ने मेरठ से सॉल्वर गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसटीएफ के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपियों में सॉल्वर और छात्र भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी सॉल्वर हरियाणा के हैं और परीक्षार्थी वेस्ट यूपी के जिलों के रहने वाले हैं। सॉल्वर गिरोह के सदस्य एक परीक्षार्थी से नकल के नाम लर 4-5 लाख रुपये वसूले थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 26 मोबाइल, 10 लाख रुपये, प्रिंटर, लैपटॉप और भारी मात्रा में छात्रों के दस्तावेज बरामद किए हैं।

एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिमी यूपी में सॉल्वर के गिरोह सक्रिय हैं। इस सूचना पर मेरठ यूनिट को सक्रिय किया गया था। सूचना के आधार पर टीम ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी कर करीब दो दर्जन सॉल्वर और छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का मास्टरमाइंड शकील है जो बागपत के कुरड़ी गांव का रहने वाला है। शकील का यूपी पुलिस कॉस्टेबल के पद पर हाल ही में चयन हुआ है। शकील ने एक दिन पहले हुई परीक्षा में कई जिलों में अपने सॉल्वर बैठाए थे।

पूछताछ में शकील ने बताया कि करीब 50 छात्रों से सौदा तय हुआ था। हालांकि वे 10 छात्रों से ही पैसा वसूल पाए थे। एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह आधार कार्ड पर फोटो बदलकर सॉल्वर को परीक्षा कक्ष में बैठाते थे। इससे पहले इस गिरोह ने रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में सॉल्वर बैठकर कई छात्रों का चयन कराया था। उन्होंने बताया कि सभी सॉल्वर हरियाणा के हैं और परीक्षार्थी वेस्ट यूपी के जिलों के रहने वाले हैं। सॉल्वर गिरोह के सदस्य एक परीक्षार्थी से नकल के नाम लर 4-5 लाख रुपये वसूले थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 26 मोबाइल,10 लाख रुपये, प्रिंटर, लैपटॉप और भारी मात्रा में छात्रों के दस्तावेज बरामद किए हैं।

पहले दिन गिरफ्तार हुए थे 33 मुन्नाभाई

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पहले दिन यूपी एसटीएफ ने सोमवार को इलाहाबाद, गोरखपुर और बुलंदशहर में सॉल्वर गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 11 गोरखपुर से, 8 फैजाबाद से, 7 इलाहाबाद से, 6 अयोध्या से व एक बुलंदशहर से दबोचा गया। गिरोह के सदस्यों ने जाली फिंगर प्रिंट की मदद से बायोमिट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को भी धोखा देने की तरकीब निकाल ली थी। गैंग के सदस्य परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वरों को बैठाने की फिराक में थे। यह गिरोह बैंक, रेलवे, नीट व अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को भी पास करवाने का ठेका लेता था। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूर्वांचल में सॉल्वर के गिरोह सक्रिय हैं। पड़ताल के बाद एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ की गिरफ्त में बिहार निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू, विवेक कुमार, विपिन कुमार, शंकर कुमार, गोरखपुर निवासी विकास यादव, सत्यवंत यादव, अनिल गिरि, आनन्द यादव, संजीव सिंह उर्फ चंचल, सुनील कुमार और अमरनाथ यादव हैं। विवेक कुमार, विपिन और शंकर सॉल्वर हैं, जबकि विकास यादव और सत्यवंत यादव अभ्यर्थी हैं। एसटीएफ ने इनके पास से 5.80 लाख रुपये, 14 प्रवेशपत्र, 16 मोबाइल फोन, अर्टिगा कार, फर्जी पहचानपत्रों सहित कई अभ्यर्थियों के आधार कार्ड और आईडी कार्ड बरामद किए थे और गोरखपुर के कैंट थाने में एफआईआर दर्ज करवा कर सभी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था।

ये भी पढ़ें- संभल में डबल मर्डर: पत्नी और सास की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- चारबाग: होटल SSJ इंटरनेशनल और विराट इंटरनेशनल में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें- होटल SSJ और विराट इंटरनेशनल में आग लगने से एक बच्ची सहित 4 के जिंदा जलने की सूचना

ये भी पढ़ें- मथुरा में ट्रिपल मर्डर: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- होटलों में भीषण आग: होटल प्रबंधन की लापरवाही से 4 की मौत के बाद मचा हाहाकार

ये भी पढ़ें- एशिया में सबसे ज्यादा अकेले चारबाग में 400 से ज्यादा होटल, अवैध होटलों की भरमार

ये भी पढ़ें- माँ ने की थी अपनी 6 वर्षीय बेटी की हत्या, पति सहित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- चारबाग होटल अग्निकांड में मुकदमा दर्ज, देखें मृतकों के नाम की सूची

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक यूपी STF ने 59 लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत 9 घायल

ये भी पढ़ें- कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- आलमबाग: दुकान से घर जा रहे मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर बचाई आग की लपटों में घिरे 9 लोगों की जान

ये भी पढ़ें- महराजगंज: ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर में 7 की मौत, 2 घायल

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री राजनाथ सिंह 20 जून से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर, योग दिवस में होंगे शामिल

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

Related posts

संदिग्ध अवस्था मे राष्ट्रीय पक्षी मोर के दो शव मिले

Short News
6 years ago

यूपी के 5 शहरों में दौड़ेगी मैट्रो, सीएम ने दिया ‘मैट्रो डीपीआर’ तैयार करने का आदेश!

Dhirendra Singh
7 years ago

इलाहाबाद : मंत्री नन्दी ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं

Short News
6 years ago
Exit mobile version