उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजा भैया के गढ़ प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज क्षेत्र में तस्करी करके लाई गई एक ट्रक से 930 पेटी शराब बरामद की। एसटीएफ ने मौके से एक तस्कर को किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।
ट्रक के अंदर से हुई गिरफ्तारी
- एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि नवाबगंज इलाके से एसटीएफ ने चण्डीगढ़ हरियाणा से शराब की तस्करी करने वाले गिराह के एक सदस्य जगतार सिंह को ट्रक से गिरफ्तार किया।
- ट्रक से 930 पेटी शराब बरामद की।
- उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी हरियाणा और पंजाब से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह इलाहाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुुल्तानपुर, अमेठी एवं उसके आसपास के जिलों में सक्रिय हैं।
- सूचना पर एसटीएफ की टीम को लगाया गया।
- श्री पाठक ने बताया कि इलाहाबाद फील्ड इलाके के पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में शराब तस्करों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है।
- चण्डीगढ़ के रहने वाले एक शख्स के कहने अवैध शराब का ट्रक अजय सिंह भदौरिया के यहां पहुंचाने के लिए लाया था।
- इसके पहले वह कई बार यहां शराब की डिलीवरी पहुंचा चुका है। एसटीएफ फरार लोगों के बारे में पता लगा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें