उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने यूपी और महाराष्ट्र के कुख्यात अपराधी खान मुबारक (Khan Mubarak arrested) को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसटीएफ का दावा है कि इस 5 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी की गिरफ़्तारी मुठभेढ़ के दौरान हुई है।
केंद्र ने 35 आईएएस अधिकारियों को दी नई तैनाती!
- आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
- बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ के अधिकारी मनोज तिवारी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की गिरफ़्तारी फ़ैजाबाद जिले से की है।
बाजार में 66 कंपनियां बेच रहीं नकली दवाएं!
- बता दें कि अम्बेडकरनगर जिले का रहने वाला खान मुबारक का भाई खान ज़फर उर्फ ज़फर सुपारी मुम्बई में फिल्मी दुनिया में काला कारोबारी है।
- उस पर 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज है इनमें वह वांछित चल रहा था।
- अपराधी खान मुबारक के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से भी तार जुड़े हुए हैं।
झोलाछाप और डिग्रीधारी डॉक्टर ने दी बच्चे को मौत!
अप्रैल में इनकी खुली थी हिस्ट्रीशीट
- पिछले अप्रैल माह में अम्बेडकरनगर जिले में थानाध्यक्ष हंसवर की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमोदित कर खान मुबारक के गैंग के 6 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।
- इस गिरोह के अपराधियों की पुलिस की लगातार नजर बनी हुई थी।
अब्दुल हामिद: शहादत दिवस को यादगार बनाएगी सेना!
- इन अपराधियों में जैद पुत्र जुबैर निवासी ग्राम हरसंभार थाना हंसवर, अब्दुल पुत्र रशीद निवासी ग्राम यहियापुर थाना हंसवर, शकील पुत्र मो. युसूफ निवासी ग्राम हरसंभार थाना हंसवर, अभिषेक सिंह पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम शाबुकपुर थाना हंसवर जनपद, शाह आलम पुत्र अशफाक निवासी ग्राम नारायणपुर प्रीतमपुर थाना हंसवर और कमरू पुत्र ग़दर अली निवासी ग्राम नसीराबाद थाना हंसवर के नाम शामिल हैं।
- फ़िलहाल खान मुबारक (Khan Mubarak arrested) से एसटीएफ की टीम गुप्त स्थान पर पूछताछ कर राज उगलवाने का प्रयास कर रही है।
आदमखोर तेंदुए ने 7 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें