यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और थाना गुलावटी, बुलन्दशहर पुलिस की संयुक्त टीम से २५०००/- ईनामी बदमाश से हुईं मुठभेड़

up-stf-gulawati-bulandshahar-police-joint-team-encounter
up-stf-gulawati-bulandshahar-police-joint-team-encounter

आज दिनांक 20-2-23 को यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और थाना गुलावटी, बुलन्दशहर पुलिस की संयुक्त टीम से थाना गुलावटी क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई है जिसमे एक बदमाश को गोली लगी है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जन्हा ये मृत घोषित किया गया ।

बदमाश की पहचान साहब सिंह , सुनील सिंह पुत्र चित्तर सिंह , चनदी निवासी सजेती जसराना जनपद फ़िरोज़ाबाद के रूप में हुई है इसपर जनपद गोंडा से एक लाख और जनपद बुलन्दशहर से 25,000 का इनाम घोषित हो रखा है। ये घरों में डकैती और डकैती के साथ हत्या करने वाले घुमंतू जनजाति के कुख्यात गैंग का सदस्य है । यह थाना डिबाई में 11-8-19 को डकैती के रजिस्टर्ड गैंग D-14 गैंग का सक्रिय सदस्य है।

प्रमुख घटनाएँ

1- दिनाक 18-8-2001 को थाना कोतवाली नगर गोंडा क्षेत्र में घर में घुसकर साथियों के साथ डकैती डाली थी जिसमे घर के सभी 14 लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया था उन्मे से दो बच्चों सहित कुल पाँच लोगो की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई थी।
2- दिनांक 19-12-2006 को थाना छर्रा अलीगढ़ क्षेत्र में घर में घुस कर दो लोगो की हत्या करके डकैती डाली थी।
3 – दिनांक 20-9-14 को थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट करके सोने चाँदी के ज़ेवर , डबल बैरल बंदूक़ आदि लूट लिया था।
4- दिनांक 20-10-2014 को थाना डिबाई क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर घायल करके ज़ेवर , बंदूक़ आदि लूट लिया था ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें