Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

UP TET 2011 के अभ्यर्थियों ने BJP मुख्यालय का किया घेराव, लाठीचार्ज

राजधानी लखनऊ में आज यूपी टेट 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान राज्य की योगी सरकार पर दबाव बनाते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। आपको बता दे कि अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे, जहां वे काफी देर तक जमे रहे। इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से नोक झोंक हो गई जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने के बाद मौजूद अभ्यर्थियों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस द्वारा किए गए इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए।

अभ्यर्थियों ने कहा पिछले 6 साल से नौकरी के लिए संघर्षरत

वही अभ्यर्थियों का कहना है कि वे यूपी टेट 2011 पास अभ्यर्थी हैं और वे पिछले 6 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया है कि राज्य सरकार 72825 अभ्यर्थियों की भर्ती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को भर्ती करने की लिबर्टी दी है लेकिन राज्य सरकार ने ये सोच लिया है कि सरकार भर्ती करे चाहे न करे। उन्होंने कहा कि वे हर बार प्रदर्शन करते हैं और हर बार उन्हें आश्वासन मिलता और लाठियां मिलती हैं। उनका कहना है कि अगर इस बार उन्हें लिखित आश्वासन नही मिलता है तब तक वे अपनी जगह से नहीं हिलेंगे।

ये भी पढ़ें: डॉ. राम मनोहर लोहिया के 108 वीं जयंती पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

26 फ़रवरी को भी किया था प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में जीपीओ गांधी प्रतिमा पर बीएड टीईटी 2011 बैच के उम्मीदवारों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अपनी नियुक्ति न किये जाने से सरकार से नाराज हैं। उम्मीदवारों ने यूपी सरकार से अपनी नियुक्ति किए जाने की मांग उठाते हुए सरकार को चुनाव के समय उनसे किए गए वादों को याद दिलाया। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 6 सालों से बीएड टीईटी 2011 बैच के उम्मीदवार अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार कोशिशें कर रहे हैं। मगर अब तक सूबे की किसी भी सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया। बीएड टीईटी पास उम्मीदवार सैकड़ों की तादात में प्रदर्शन कर रहे थे।

29 जनवरी को भी किया था प्रदर्शन

सूर्यवंशी अमित सिंह ने बताया कि बीएड टेट उम्मीदवारों ने 29 जनवरी को भी धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं शिक्षा मंत्री से हुई थी। जिसमें उन्होंने शीघ्र ही नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया था। परन्तु लगभग एक महीना बीतने को है पर सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र जारी नहीं की गई। इसलिए हमलोगों को पुनः धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: भाजपा बनाम बसपा, सपा और कांग्रेस

Related posts

बाराबंकी: 62 वर्षीय राम प्रसाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

Shivani Awasthi
6 years ago

सत्ता पाने के ल‌िए दो भ्रष्टाचारी दल हुए एक :अमित शाह

Mohammad Zahid
8 years ago

एलडीए ने नहीं की अवैध निर्माण पर कार्रवाई, लोकायुक्त ने शुरू की जांच

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version