मां-बाप के प्रति इस अदभूत (kalyug Shravan Kumars) आस्था और विश्वास को देख कर हर कोई अचंभित हैं। क्योंकि जिन कहानियों को वो टीवी पर देखा और सुना करते थे या किताबों में पढ़ा करते थे। उस बेटे श्रवण कुमार को वो अपने सामने देख पा रहे थे। उस आस्था और विश्वास की कावड़ को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ी।
मेरठ में फिर डबल मर्डर, दंपत्ति के कमरे में मिले शव!
ये कलयुग के हैं श्रवण कुमार
- जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को डोली में बिठा कर चार धाम की यात्रा कराई।
- उसी तरह हरिद्वार से नोएडा निवासी परिवार ने अपने माता-पिता को डोली में बैठाकर कावड़ यात्रा शुरू की हैं।
- जिसके चलते वो अब यूपी के मुज़फ्फरनगर पहुंचे।
- सतयुग में जिस प्रकार ‘श्रवण कुमार‘ की मातृ-पितृ भक्ति की कहानियां आपने सिर्फ सुनी होगी या फिल्मों में देखी होंगी।
- उसी प्रकार कलयुग में माता-पिता भक्ति सावन के इस पवित्र महीने में चलने वाली कावंड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर ‘श्रवण कुमार‘ के साक्षात दर्शन करने का मौका लोगों को मिल रहा है।
वीडियो: डबल मर्डर केस में गुडंबा पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल!
श्रवण कुमार की सभी कर रहे तारीफ
- कांवड़ यात्रा को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।
- देखने वाले लोग इऩ बेटों की जमकर तारीफ कर रहे थे।
- क्योंकि आज के जमाने में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि बेटे अपने माता-पिता को घर से बेदखल कर देते हैं।
अपराधों से थर्राया लखनऊ: गुडम्बा में दो बहनों की हत्या!
- अगर ऐसे में कोई बेटा अपने मां-बाप को कावंड़ में बैठकर तीर्थ यात्रा कराये तो ये वाकई काफी काबिले तारीफ है।
- इस कावंड़ यात्रा के दौरान बुज़ुर्ग दम्पत्ति से बातचीत के दौरान बुज़ुर्ग दम्पत्ति ने बताया कि इस तरह बेटों द्वारा हमे तीर्थ घुमाने से बहुत ख़ुशी मिल रही है।
- क्योंकि ऐसा (kalyug Shravan Kumars) बेटा बहुत ही कम देखने को मिलता है जो माता-पिता को इस तरह से तीर्थ यात्रा कराये।
मुंबई से आये बुजुर्ग का गोल्फ क्लब के पास मिला शव!
https://youtu.be/KflpCmih0V4