उत्तर प्रदेश मे 11 फरवरी से शुरू हो रहे विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन (यूपीए) ने एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया।
स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे पत्रकार
- इस अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली में पत्रकारो के अलावा कई आम लोगों ने भी शिरकत कर मतदाताओं को जागरूक किया।
- मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन शुक्रवार दोपहर गांधी प्रतिमा से शुरू हुआ मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष कायम रजा राहिल ने किया।
- गांधी प्रतिमा के पास एकत्र हुए पत्रकारों ने सड़क पर चल रहे राहगीरों को मतदान के फायदे बताए और मतदान के दिन अपने जरुरी काम को छोड़कर मतदान जरूर करने के लिए अपील की।
- मतदाता जागरूकता रैली में शामिल पत्रकारों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पर्चियां भी बाटीं जिसमें लिखा था मतदान अवश्य करें ये हमारी और आपकी जिम्मेदारी है।
- मतदाता जागरूकता रैली में शामिल पत्रकारों ने स्लोगन लिखीं तख्तियों के जरिये वोट डालने की अपील की।
- इनमें उन्होंने ‘वोट देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाइये’, ‘वोट डालना हमारा संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार है’, ‘वोट डालना हम शहरवासियों की अहम जिम्मेदारी है’, जैसे स्लोगन लिख रखे थे।
- जागरूकता रैली गांधी प्रतिमा से शुरू हुई और विधानसभा के समक्ष आकर सम्पन्न हुई।
- मतदाता जागरूकता रैली में इलेक्ट्रानिक और प्रिन्ट मीडिया के तमाम वरिष्ठ पत्रकारों ने भी शिरकत कर मतदाताओं को जागरूक किया।
सबको मनाना चाहिए चुनावी पर्व
- इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कायम रज़ा राहिल ने कहा कि चुनाव ऐसा पर्व होता है।
- इसे हम सबको पूरी जिम्मेदारी के साथ मनाना चाहिए।
- देश और प्रदेश की जनता के लिए यही वह मौका होता है कि हम अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल कर अच्छे विधायक चुनकर विधानसभा भेजे और प्रदेश मे बेहतर सरकार की स्थापना में अपनी भागीदारी निभाकर देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करें।
- उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है।
- इस अधिकार के तहत हमें पूरी आज़ादी है कि हम निष्पक्ष निर्भीक होकर अपना वोट डांलें और वोट देने के लिए अपने परिवार के लोगों के अलावा अपने मित्रो और अपने मोहल्ला वासियो को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें