उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ‘ATS’ ने मुंबई पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में आतंकी हैंडलर सलीम खान (terrorist salim khan) को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था, जिसके तहत यूपी ATS सलीम खान को लेकर गुरुवार 21 जुलाई को राजधानी लखनऊ पहुंची थी. इस दौरान यूपी ATS द्वारा सलीम खान से की गई पूछताछ में कई जानकारी सामने आई है. सलीम के खुलासे पर UPATS टीम उसके साथी को आज़मगढ़ से उठाकर लखनऊ ले आई है.
आतंकी सलीम खान का साथी है गुलाम किबरिया-
- ATS ने लश्कर-ए-तैय्यबा के संदिग्ध आतंकी सलीम खान को बीते दिनों मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.
- इस दौरान UPATS सलीम खान से पूछताछ कर रही है.
- पूछताछ के दौरान कई जानकारियाँ निकल कर सामने आई है.
- सूत्रों किमाने तो सलीम खान के खुलासे पर UPATS की टीम ने देर रात आजमगढ़ से एक व्यक्ति को उठाया है.
- जिसे लखनऊ लाया जा रहा है.
- ये व्यक्ति संदिघ आतंकी सलीम खान का साथी गुलाम किबरिया बताया जा रहा है.
- जिसे UPATS ने देर रात आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र से उठाया है.
सलीम से पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही ATS-
- मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार लश्कर-ए-तैय्यबा का आतंकी सलीम खान का आगरा से लिंक रहा है.
- उसका बचपन आगरा में ही बीता.
- यहीं रहकर सलीम खान ने पांचवीं तक पढ़ाई की थी.
ये भी पढ़ें :प्राथमिक विद्यालय में किताबों के बंडल ढोते दिखे बच्चे!
- इसके बाद वह अपने गांव चला गया था.
- ट्रांजिट रिमांड पर आने के बाद लखनऊ में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है.
- अब उससे पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.
- साथ ही आगरा में संगठन के नेटवर्क का पता किया जा रहा है.
कई युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ा चूका है सलीम-
- एटीएस ने 17 जुलाई को आतंकी हैंडलर सलीम खान मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.
- फतेहपुर के बंदीपुर क्षेत्र के हथिगवां का निवासी है आतंकी सलीम खान.
- गुरूवार को एटीएस उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें : वीडियो: आतंकी सलीम को लेकर कोर्ट पहुंची ATS!
- कोर्ट से सलीम की सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत हो गई है.
- जिसके बाद से एटीएस सलीम से पूछताछ कर रही है
- जिसमे कई कई सनसनीखेज जानकारी सामने आई हैं.
- पूछताछ में सलीम ने बताया कि उसके पिता मुकीम खान आगरा के मदिया कटरा क्षेत्र में स्थित एक एल्मुनियम फैक्ट्री में काम करते थे.
- इस दौरान वो लोग हरीपर्वत क्षेत्र के पीर कल्याणी में किराए पर रहते थे.
- जिसके बाद परिवार को भी पीर कल्याणी में ही ले आए थे.
आगरा में कक्षा एक से पांच तक पढ़ा था सलीम-
- साल 1970 में फतेहपुर में सलीम का जन्म हुआ था.
- कुछ दिन बाद वह मां के साथ आगरा के पीर कल्याणी में ही आ गया.
- जहाँ उसने कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई की.
- बता दें कि सलीम ने पढ़ाई मोती लाल नेहरू रोड स्थित मुफीद ए आम इंटर कॉलेज में की थी.
- जिसक बाद वह वर्ष 1985 में फिर अपने गांव लौट गया.
- सलीम के परिवार के कई लोग मुंबई में रहते थे.
- इसलिए वर्ष 1995 में वह काम की तलाश में मुंबई चला गया.
- एक साल बाद ही सलीम ने अपना पासपोर्ट बनवा लिया.
ये भी पढ़ें :बिजली विभाग के सितम से परेशान माँ- बेटे का अनोखा धरना!
- इसी दौरान वह आतंकी संगठन के संपर्क में आ गया और दूसरी राह पर चला गया.
- वर्ष 2001 में वह दहशतगर्दी की ट्रेनिंग के लिए सऊदी अरब गया.
- इसके बाद फिर वापस आ गया.
- इस दौरान सलीम ने यहां नेटवर्क बनाया.
- जिसमें उसने कई युवाओं को जेहादी पाठ पढ़ाकर आतंकी संगठन से जोड़ा.
- इसके बाद सलीम वर्ष 2007 में दुबई चला गया.
- बता दें कि साल 2008 से ही सलीम यूपी एटीएस के रडार पर था.
- इस दौरान दस साल बाद वीजा खत्म होने पर वापस मुंबई आया.
- जिसके बाद उसे मुंबई एअरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :संदिग्ध आतंकी सलीम को कोर्ट में पेश करेगी आज यूपी ATS!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....