उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड 2016-17 की परीक्षा को लेकर शासन सख्त हो गया है, जिसके तहत शासन व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन को अग्रसारित करने वाले प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि, यूपी बोर्ड की 2016-17(UPboard exams) में नक़ल सम्बन्धी काफी ख़बरें भी सुनने को मिली थीं।
आगरा, अलीगढ़ के 34 प्रधानाचार्यों पर होगी कार्रवाई(UPboard exams):
- सूबे की योगी सरकार यूपी बोर्ड की 2016-17 की परीक्षा को लेकर सख्त हो गयी है।
- जिसके तहत योगी सरकार ने सूबे के कुछ प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है।
- इन सभी प्रधानाचार्यों पर अनर्ह व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन को अग्रसारित करने के आरोप हैं।
- जिसके तहत शासन ने आगरा के 9 और
- अलीगढ़ के 25 प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई की बात कही है।
DIOS और परीक्षा प्रभारी पर भी कार्रवाई(UPboard exams):
- शासन ने आगरा, अलीगढ़ के तकरीबन 34 प्रधानाचार्यों पर आवेदनों को अग्रसारित करने के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
- इसके साथ ही शासन ने DIOS और परीक्षा प्रभारी भी कार्रवाई की बात कही है।
- गौरतलब है कि, प्रधानाचार्यों की मिलीभगत से एक ही मार्कशीट को कई आवेदनों में इस्तेमाल किया गया है।
- प्रधानाचार्यों ने बिना पड़ताल किये आवेदन पत्रों को अग्रसारित कर दिया।
- जिसके बाद शासन ने कार्रवाई को लेकर आदेश जारी कर दिया है।