जौनपुर की जनता ने आने वाले चुनाव को लेकर दिया अपना नजरिया
- देश की राजनीती में हों रही घमासान 2019 के चुनाव युद्ध का एलान।
- देश में छिड़ी ईमानदार नेताओ पर बहस तो इसी के मद्देनजर हुए जनता से कुछ सवाल।
- कौन सा नेता है देश का ईमानदार।
- देश में मौजूदा वक्त में राजनीति की एक बिसात ईमानदारी के नाम पर बिछाई जा रही है |
- वही देश का हर नेता खुद को ईमानदार बता रहा है।
- हमारे भारत देश में राजनीति करने वाले एक से बढ़ कर एक नेता विराजमान है ।
- वे सभी हमेसा अपने को ईमानदार साबित करने में लगे भी रहते है लेकिन जनता किसको ईमानदार नेता समझती है तो इसी मुद्दे को लेकर हम ने जौनपुर की जनता से कुछ सवाल किए और उनके जवाब भी मिले।
1- देश के ईमानदार नेता कौन ?
जबाब- वही जौनपुर की जनता ने नरेंद्र मोदी को सबसे ईमानदार नेता बताया
जब हमारे दूसरे सवाल यानि अखिलेश और मायावाती के बारे में ईमानदार कौन
तो जबाब था – जहाँ तक सवाल अखिलेश और मायावाती का है
इनकी पूरी राजनीती जातिगत राजनीती पर आधारित है । बता दे की अपने अपने कार्यकाल में इन्होंने सिर्फ देश का बंटाधार ही विकास की एक डगर भी नही दिखी । यहां सारे काम पैसे पर आधारित होते थे इसलिये इन्हें ईमानदार कहना सरासर गलत होगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]