उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री लगातार एक्शन में हैं. ऐसे में यूपी के बलिया में आज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने अधिकारियों के साथ गेहूं क्रय केंद्र के दर्जनों सेंटर पर अचानक छापा डाला.
कई केंद्र बंद तो कुछ पर किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आया-
- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने अधिकारियो के साथ गेहूं क्रय केंद्र के दर्जनों सेण्टर पर छापा डाला.
- छापेमारी के दौरान कई केंद्र बंद मिले.
- जबकि कई केंद्रों पर किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आया.
- यही नही कई fci के गेहू से लदे ट्रक छापेमारी को देख भागते नजर आये.
- बता दें कि मंत्री उपेन्द्र तिवारी को शिकायत मिली थी की गेंहू क्रय केन्द्रो पर किसान ठगी के शिकार हो रहे है.
- जिसके बाद उन्होंने जिले के आला अधिकारियो के साथ ताबड़ तोड़ जिले के 15 क्रय केन्द्रो पर छापा डाला.
छापे में ये चौकाने वाला मामला आया सामने-
- मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा मारे गए छापे के दौरान किसानों से अवैध वसूली किये जाने का चौकाने वाला मामला सामने आया है.
- उपेन्द्र सिंह छापे के दौरान चितबड़ा गांव के गेंहू क्रय केंद्र पर पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने किसानों की चुकाने वाली शिकायत भी सुनी.
- किसानों ने बताया कि यहाँ अनाज बेचकर उसके वजन की भरपाई भीगे अनाज से की जाती है.
- इसके लिए अनाज को पानी से भिंगाकर उसका वजन बढ़ाया जाता.
- इस ठगी का विरोध करने पर खाद्यान माफिया और ठेकेदार उन्हें धमकी देते है.
- यही नहीं कई जगहों पर किसानो से एडवांस वसूली का मामला सामने आया है.
- जिसके बाद मामले में जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ विभागीय कार्यवाई और निलंबन का आदेश दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें