उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड जल्द ही अपनी बिजली दरों में इजाफा की घोषणा कर सकता है, विभागीय सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने बिजली की दरों में इजाफे की योजना को तैयार कर लिया है, गौरतलब है कि, बिजली विभाग काफी लम्बे समय से बिजली की दरों में इजाफे की योजना बना रहा था, ज्ञात हो कि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग दरों को मंजूरी दी गयी है।
जनवरी तक बिजली दरों में बढ़ोत्तरी कर सकता है बिजली विभाग:
- UPPCL ने सूबे की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की योजना बना ली है।
- जिसके तहत जल्द ही इसे लागू किया जायेगा।
- विभागीय सूत्रों की मानें तो, बिजली विभाग जनवरी 2018 से इन नयी दरों को लागू कर सकता है।
- जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों पर बिजली दरों को शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक बढ़ाया जायेगा।
- सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली दरों को मौजूदा दर से 2-3 गुना अधिक बढ़ाया जा सकता है।
- वहीँ शहरी इलाकों में बिजली दरों को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।
- गौरतलब है कि, योजना में कमर्शियल बिजली की दरों को बढ़ाया नहीं गया है।
अब ऑनलाइन मिलेंगे नए कनेक्शन:
- UPPCL जनवरी माह में अपनी बढ़ी बिजली दरों की घोषणा कर सकता है।
- इसी के साथ बिजली विभाग ने नए कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को सरल करने का प्रयास भी किया है।
- जिसके तहत नए कनेक्शन की प्रोसेसिंग फीस को जमा करने के लिए उपकेंद्रों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा।
- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम जल्द ही ई-सुविधा सेंटरों पर फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
- गौरतलब है कि, नए कनेक्शन के लिए 100 रुपये जमा करने होते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें