उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड गुरुवार 30 नवम्बर से अपनी बिजली दरों में इजाफा करने जा रहा है, बिजली विभाग ने बिजली की दरों में इजाफे की योजना को तैयार कर लिया है, गौरतलब है कि, बिजली विभाग काफी लम्बे समय से बिजली की दरों में इजाफे की योजना बना रहा था, जिसके लिए पॉवर कॉर्पोरेशन ने जून और जुलाई में बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तमाम विरोध और खींचतान के बाद आख़िरकार गुरुवार को ही बिजली की नई दरों का ऐलान करने जा रहा है, ज्ञात हो कि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग दरों को मंजूरी दी गयी है।

शहरी क्षेत्रों को राहत, ग्रामीण क्षेत्रों पर बोझ:

  • UPPCL गुरुवार से प्रदेश में अपनी बिजली दरों को बढ़ाने जा रहा है।
  • जिसके तहत पॉवर कॉर्पोरेशन की ओर से बिजली की नयी दरें लागू की जाएँगी।
  • इन नई दरों में जहाँ शहरी क्षेत्रों के लोगों को राहत दी गयी है, वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों पर बिजली की दरों का बोझ काफी बढ़ा दिया गया है।
  • विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रदेश में बिजली 150 फ़ीसदी तक महँगी होने जा रही है।
  • इस बढ़ोत्तरी से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र होंगे।
  • जहाँ उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज 180 रुपये के बजे 400 रुपये देने होंगे।
  • इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी 20 फ़ीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी।

किसानों को कृषि कार्य के लिए भी देनी होंगी अधिक दरें:

  • UPPCL गुरुवार से प्रदेश में बिजली दरों को बढ़ाने जा रहा है।
  • जिसके तहत सूबे के किसानों को भी कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली पर 50 फ़ीसदी बढ़ोत्तरी देनी होगी।
  • मतलब किसान 100 रुपये की जितनी बिजली इस्तेमाल करता था, उसके लिए अब उसे 150 रुपये देने होंगे।
  • साथ ही साथ गाँवों में नया बिजली कनेक्शन बिना मीटर के नहीं मिलेगा।

बेहतर भविष्य के लिए कड़े फैसले:

  • UPPCL गुरुवार से राज्य में बिजली की नई दरें लागू करने जा रहा है।
  • जिसके तहत UPPCL अध्यक्ष एस.के. अग्रवाल का कहना है कि, आम उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ बढ़ोत्तरी में कुछ राहत भी है, तो भविष्य की बेहतरी के लिए कुछ कड़े फैसले भी होंगे।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, टैरिफ निर्धारण में यह ध्यान रखा गया है कि, अधिक बोझ न पड़े।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें