मेरठ : अपनी मांगो को लेकर बिजली संविदा व निविदा कर्मियों की अनिश्चित हड़ताल आज पांचवे दिन भी जारी रही , स्थाई करने व वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कई सालो से कर रहे है संघर्ष, अब वेस्ट यूपी के सभी कर्मचारियों ने बनाया हैं आर-पार की लड़ाई का मन, सभी ने एकत्र होकर एमडी आफिस में की अनिश्चितकालीन हड़ताल , माँगे ना माने जाने पर मंगलवार से शुरू होगी भूख हड़ताल , बिजली हो सकती है बाधित।
कर्मचारियों का आरोप है कि आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला। अब उत्तर-प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ़ के आदेश के अनुसार निविदा कर्मियों को जिला स्तर से हटाकर तहसील स्तर पर भेजा जा रहा है, जिसके विरोध में बिजली कर्मचारियों ने पिछले 5 दिनों से मेरठ MD के ऑफिस पर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की तथा यह कह कि अगर प्रदेश सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आने वाले चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]