उत्तर प्रदेश में बीते विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में नई भाजपा सरकार का गठन हो चुका है। जिसके तहत आदित्यनाथ योगी ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ए.पी. मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंगाई थी फाइल:
- उत्तर प्रदेश में बीते रविवार को नई भाजपा सरकार का गठन हो चुका है।
- जिसके तहत आदित्यनाथ योगी ने मुख्यमंत्री पद संभाला और आते ही सूबे में प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुधारने का काम शुरू कर दिया है।
- इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन सभी अधिकारियों की फाइलों को मंगवाया था।
- जिन्हें पूर्व राज्य सरकार की ओर से एक्सटेंशन दिया गया था।
- इन फाइलों में एक फाइल यूपीपीसीएल के एमडी एपी मिश्रा की भी थी।
- इसके अलावा करीब 78 लोगों की फाइलों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंगाया था।
अखिलेश सरकार के करीबियों में से एक थे ए.पी. मिश्रा:
- उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
- एपी मिश्रा को पूर्व अखिलेश सरकार के करीबियों में से एक माना जाता था।
- जिसके चलते ही उन्हें 70 अधिकारियों के साथ एक्सटेंशन दिया गया था