उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन समूह ‘ग’ पदों के तहत कर्मचारियों की भर्ती करेगा। यूपीपीसीएल समूह ‘ग’ के तहत टेकनीशियन ग्रेड 2 के ट्रेनी पदों पर भर्तियाँ करेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है:
- उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन समूह ‘ग’ के तहत टेकनीशियन ग्रेड 2 के ट्रेनी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा।
- आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।
- इसकी परीक्षा 26 जून को होगी।
- यूपीपीसीएल के एमडी ने जानकारी दी कि, दसवीं पास लोगों की 623 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- इसके लिए अभ्यर्थी के पास दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण या कौशल विकास का अखिल भारतीय या राज्य व्यावसायिक प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।
- पत्राचार करने वाले अभ्यर्थी इसमें भाग नहीं ले पाएंगे।
- आवेदन की उम्र 18 से 40 वर्ष रखी गयी है।
- आरक्षण और छूट का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा।
- अभ्यर्थी की उम्र का मापन 1 जुलाई 2015 से किया जायेगा।
- आवेदन शुल्क: एससी/एसटी- 700 रुपये और अन्य सभी के लिए 1000 रुपये शुल्क होगा।
- पदों की संख्या: सामान्य- 313, ओबीसी- 168, एससी- 130 और एसटी- 12 होगी।
- अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 शहरों में किया जायेगा।
- यह परीक्षा राजधानी लखनऊ के साथ आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और कानपुर में भी आयोजित की जाएगी।