इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित हुई राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) (UPSEE 2017 counseling) में सफल अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग सोमवार से शुरू हो गई। काउंसिलिंग पांच चरणों में तीन अगस्त तक चलेगी।
ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम का आगमन, यूं रहेगा ट्रैफिक डायवजर्न!
- प्रवेश काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 12 हजार रुपये जमा करने होंगे।
- यह एडवांस फीस दाखिला मिलने के बाद अभ्यर्थियों की कोर्स फीस में इंस्टीट्यूट को समायोजित करना होगा।
- एसईई का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) द्वारा करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने की प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी!
ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक की सुविधा
- एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग से लेकर ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक की सुविधा दी जा रही है।
- सभी अभ्यर्थियों की बायोमीटिक उपस्थिति दर्ज करवाई गई है (एसईई की पहले चरण की काउंसिलिंग 19 जून से शुरू होगी।
- अभ्यर्थी 19 जून से 24 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, एडवांस फीस भरेंगे और ऑनलाइन डाक्यूमेंट अपलोड करेंगे।
ये भी पढ़ें- आखिर कब तक भेंट चढ़ती रहेगी खाकी, 24 घटनाएं हैं गवाह!
- ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 जून से 25 जून तक चलेगा।
- वहीं मनपसंद कोर्स व इंस्टीट्यूट की सीट के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग और च्वॉइस लॉक 20 जून से 26 जून तक करेंगे।
- 29 जून को सीट एलाटमेंट लेटर जारी होगा।
ये भी पढ़ें- आखिर कब तक बदमाशों-प्रदर्शनकारियों की भेंट चढ़ती रहेगी खाकी!
- 29 जून से दो जुलाई तक अभ्यर्थी दाखिला लेने के लिए अपनी ऑनलाइन सहमति देंगे।
- दूसरे चरण की काउंसिलिंग तीन जुलाई से शुरू होगी और दस जुलाई तक चलेगी।
- दूसरे चरण में पंजीकरण, एडवांस फीस व डाक्यूमेंट अपलोड करने का काम तीन जुलाई से पांच जुलाई तक चलेगा।
ये भी पढ़ें- गायत्री ने रेप की जमानत के लिए जजों-वकीलों को दी थी 10 करोड़ की रिश्वत!
- दूसरे चरण में च्वॉइस फिलिंग व च्वॉइस लॉक करने की प्रक्रिया तीन जुलाई से सात जुलाई तक चलेगी।
- नौ जुलाई को सीट एलाटमेंट लेटर जारी होगा और दस जुलाई तक अभ्यर्थी दाखिले की सहमति देंगे।
- तीसरे चरण में अभ्यर्थी 11 जुलाई से 13 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण, एडवांस फीस व डाक्यूमेंट अपलोड करेंगे।
- (UPSEE 2017 counseling) च्वॉइस फिलिंग व च्वॉइस लॉक का काम 11 जुलाई से 15 जुलाई तक होगा।
ये भी पढ़ें- योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर सीएम योगी पहुंचे रामाबाई अंबेडकर पार्क!
ये भी पढ़ें- सीबीआई करेगी गोमती रिवर फ्रंट में हुई अनियमितताओं की जांच!