डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूर्निवसिटी द्वारा आयोजित किए गए उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) 2017 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए है। यूपीएसईई 2017 में मेरठ के प्रभाकर बिंदल ने टॉप किया है।

88.50% प्रतिभागी रहे सफल-

  • यूपीएसईई 2017 में कुल 1,56,211 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
  • इस प्रवेश परीक्षा में कुल 88.50% प्रतिभागी रहे सफल हुए है।
  • परीक्षा में शामिल 1,56,211 परीक्षार्थियों में 1,38,000 लाख अभ्यर्थी सफल रहे हैं।
  • इस साल यूपीएसईई के लिए 1.69 लाख आवेदक थे।
  • उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने परिणाम की घोषणा की।
  • बता दें कि राज्य प्रवेश परीक्षा यूपी के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित किए जाते है।

मेरठ के प्रभाकर बिंदल बने टॉपर-

  • उन्होंने बताया कि बीटेक प्रवेश परीक्षा में मेरठ के प्रभाकर बिंदल ने टॉप किया है।
  • इसके अलावा लखनऊ के रोहन गुप्ता दूसरे स्थान पर और ग्रेटर नोएडा के दिव्यांश चौधरी तीसरे स्थान पर है।
  • बीटेक बायोटेक में प्रत्यूष श्रीवास्तव, बीफॉर्मा में विनीत सैनी, बीटेक लेटरल इंट्री में जय भारद्वाज, एमबीए में शुभम पाठक और एमसीए में अभिनव जैन ने टॉप किया।
  • शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि परीक्षा में विभिन्न स्ट्रीम के 100 टॉपर्स की कॉपी आनलाइन की जाएगी।

यहाँ देखें उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2017 का परिणाम!

 

यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं के टॉपर्स ने यूँ ज़ाहिर की ख़ुशी, बताया अपना फ्यूचर प्लान!

यह भी पढ़ें: नोएडा की रक्षा गोपाल बनी CBSE 12वीं की टॉपर, प्राप्त किये 99.6% अंक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें