सोमवार 3 जुलाई को उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन की बड़ी करतूत सामने आई है, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन(UPSIDC) ने विभाग की जमीन पर कब्ज़ा कर उस पर फैक्ट्रियां लगा दी हैं।
वन विभाग की 44 एकड़ जमीन पर UPSIDC ने लगायी फैक्ट्रियां((UPSIDC)):
- उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन की बड़ी करतूत सामने आई है।
- UPSIDC ने वन विभाग की 44 एकड़ जमीन पर फैक्ट्रियां लगा दी हैं।
- मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है।
- जहाँ UPSIDC ने वन विभाग की कुल 44 एकड़ जमीन पर फैक्ट्रियां लगा दी हैं।
वन विभाग से वृक्षारोपण के लिए ले थी जमीन(UPSIDC):
- UPSIDC ने उन्नाव में वन विभाग की 44 एकड़ जमीन पर फैक्ट्रियां लगा दी हैं।
- गौरतलब है कि, UPSIDC ने यह जमीन वन विभाग से वृक्षारोपण के लिए ली गयी थी।
- लेकिन UPSIDC ने 44 एकड़ में वृक्षारोपण की बजाय फैक्ट्रियां लगा दीं।
उन्नाव वन विभाग ने सौंपी केंद्र सरकार को रिपोर्ट(UPSIDC):
- UPSIDC ने उन्नाव वन विभाग की 44 एकड़ जमीन पर फैक्ट्रियां लगा दी हैं।
- जबकि यह जमीन वन विभाग से वृक्षारोपण को लेकर मांगी गयी थी।
- जिसके बाद उन्नाव वन विभाग ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है।
- गौरतलब है कि, यह मामला उन्नाव जिले के झंझारी वन रेंज का है।
- वहीँ मामले की जांच के दायरे में प्रदेश के 41 सीनियर IAS अफसर आये हैं।
- वन संरक्षण के नाम पर वन विभाग पर करोड़ों रुपये डकारने के आरोप भी हैं।
ये भी पढ़ें: विधानसभा के मानसून सत्र का होगा 11 जुलाई से आगाज़!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें