रक्षाबंधन का त्यौहार आज देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की सभी महिलाओं, बहनों और बेटियों को योगी सरकार ने आज के दिन विशेष सौगात दी है. रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में परिवहन विभाग के द्वारा प्रदेश की सभी UPSRTC बसों में महिलाओं को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराइ गई है. इस दौरान परिवहन मंत्रालय द्वारा ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी गई है. जिसमें परिवहन मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि ‘अगर कोई समस्या करता है तो हमें बताये या यह ट्वीट दिखाएँ .’
परिवहन विभाग की इस सौगात को प्रदेश भर की महिलाओं ने सराहा-
- रक्षाबंधन के त्यौहार पर परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं को विशेष सौगात दी गई है.
- बता दें कि रक्षाबंधन के अवसर पर परिवहन विभाग ने UPSRTC के सभी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है.
- यहाँ तक कि परिवहन विभाग ने AC बसों में भी महिलाओं को ये निशुल्क सुविधा दी है.
- परिवहन विभाग की इस सुविधा की प्रदेश भर में सराहना की जा रही है.
- बता दें कि मुफ्त यात्रा का लाभ उठा रही महिलाओं में इस बात की ख़ासा ख़ुशी देखने को मिल रही है.
- हालांकि इस बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस मामले में कुछ समस्या देखने को मिली थी.
- लेकिन परिवहन विभाग ने ट्वीट के माद्यम से इस समस्या को भी हल कर दिया.
- परिवहन विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘आज रक्षाबंधन पर्व पे UPSRTC की सभी बसों में महिलाओं का यात्राकरना मुफ्त है.’
- ‘…अगर कोई समस्या करता है तो हमें बतायें या यह ट्वीट दिखाएँ .’
- हालाँकि कुछ स्थानों पर इस ट्वीट को भी मानने से मन करया गया.
ये भी पढ़े :रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने महिलाओं को दिया फ्री बस सेवा का तोहफा!