[nextpage title=”UPSRTC department” ]

बीते 19 मार्च से सूबे में योगी सरकार ने अपना कार्यकाल शुरू किया है, जिसके बाद से सूबे में सभी विभागों के मंत्री, प्रमुख सचिव समेत विभाग के मुखिया भी बदल गए हैं, लेकिन सूबे के परिवहन विभाग(UPSRTC department) ने एक ऐसा काम किया है जिससे जाहिर होता है कि, विभाग योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री ही नहीं मानता है।

परिवहन विभाग नहीं मानता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री(UPSRTC department):

[/nextpage]

[nextpage title=”UPSRTC department2″ ]

अखिलेश यादव हैं परिवहन विभाग के मुख्यमंत्री(UPSRTC department):

  • उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आज भी अखिलेश यादव को अपना मुख्यमंत्री मानता है।
  • वहीँ परिवहन मंत्री आज भी विभाग के लिए यासर शाह ही हैं।
  • गौरतलब है कि, राजधानी लखनऊ में परिवहन के निगम मुख्यालय पर करीब 25 शिलापट्ट रखे हुए हैं।
  • ये सभी शिलापट्ट प्रदेश के 25 बस स्टेशनों व कार्यशालाओं में लगाने के लिए रखे हैं।
  • इन सभी शिलापट्टों पर मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव का जिक्र किया गया है।
  • इसके साथ ही परिवहन विभाग के मंत्री भी यासर शाह हैं, स्वतंत्र देव सिंह नहीं।

UPSRTC department

UPSRTC department

न लगाये गए, न छुपाये गए(UPSRTC department):

  • परिवहन विभाग ने इन शिलापट्टों को न ही बस स्टेशनों और कार्यशालाओं में लगवाया।
  • और न ही इन शिलापट्टों को छुपाये जाने की भी जेहमत उठायी गयी।
  • ये शिलापट्ट वर्तमान सरकार को मुंह चिढ़ाते हुए परिवहन विभाग मुख्यालय में रखे हुए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=F-G4Ksfd9aE&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें: फ्री Jio 4G फोन का ‘रजिस्ट्रेशन’ हुआ शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें