उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल को हैक कर हुए लाखों रुपये के घोटाले में गुरुवार को साइबर क्राइम की तरह मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने वजीरगंज थाने में परिवहन निगम को आईटी सपोर्ट दे रही कंपनी ट्राइमेक्स और एचडीएफसी की गेटवे ईकाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि बुधवार को परिवहन निगम के ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल को हैक कर लाखों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था। मामला उस वक्त खुलकर सामने आया जब एक व्यक्ति ने एसी बस का टिकट बुक किया, लेकिन उसके खाते से बिना पैसा कटे टिकट मिल गया। व्यक्ति ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक से की। जिसके बाद लाखों रुपये के घपले का खुलासा हुआ। परिवहन निगम और एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जांच कमेटी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि एचडीएफसी बैंक का पेमेंट गेटवे पिछले एक साल से हैक था। बिना पेमेंट किए रोजाना हजारों रुपये के टिकट जारी किए जा रहे थे। जांच के दौरान तीन जुलाई की बुकिंग में 54 केस ऐसे पाए गए, जिनके किराए के 70 हजार रुपये निगम के खाते में ट्रांसफर नहीं हुए। यह टिकट कहां से बुक हुए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। अब जून में बुक हुए टिकटों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है।