यूपी रोडवेज बस से सफर करने वालो को अब इस सेवा का प्रयोग करने के लिए अतिरिक्त पैसे देने पडेंगे। इन बसों का किराया आज से एक पैसे प्रति किमी बढ़ जायेगा। इस बढ़े हुए किराये की दर बुधवार से लागू हो जायेगी।
राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक के निर्णय के फलस्वरूप रोडवेज बस का किराया एक पैसे प्रति किमी बढ़ाने का फैसला लिया गया। प्राधिकरण के सचिव एके मिश्रा के अनुसार यह किराया इसलिए बढ़ाया गया है ताकि परिवहन कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते सहित वेतन बढ़ने पर खर्च निकाला जा सके। अब तक सामान्य बसों में 81 पैसा और एसी बस में 1.25 रुपए प्रति किमी किराया पड़ता था।
गौरतलब है कि अभी बीते फरवरी में ही रोडवेज ने यह फैसला किया था कि वह हादसे में किसी यात्री की मौत हो जाने उस यात्री के परिजनों को पांच लाख रूपये की राशि का भुगतान करेगी। तब रोडवेज के किराये में 85 किमी तक एक रुपए, 86 से 100 किलोमीटर तक दो रुपए, 101 से 200 किलोमीटर तक तीन रुपए, 201 से 300 किलोमीटर तक पांच रुपए और 301 किलोमीटर या उससे अधिक यात्रा पर आठ रुपए प्रति यात्री इजाफा हुआ था।