इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 3 पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं. आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) और पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) के पदों पर कुल 1953 नियुक्तियों की सूचना जारी की है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून हैं. 

पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं.

पद:

– ग्राम पंचायत अधिकारी- 1527 रिक्तियां
– ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण)- 362 रिक्तियां
– समाज कल्याण पर्यवेक्षक- 64 रिक्तियां

योग्यता:

-किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.

-साथ ही उम्मीदवार के पास (NIILIT) एनआईईएलआईटी से कंप्यूटर में सीसीसी (CCC) प्रमाणपत्र हो.

-प्रादेशिक सेना में सेवा देने वालों को वरीयता दी जाएगी.

-इसके अलावा साथ ही एनसीसी का बी प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.

आयु सीमा:

-उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा न हो.

-आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2018 को आधार मानकर की जाएगी.

-आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क:

-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 185 रुपये.

-उत्तर प्रदेश के एससी/ एसटी के लिए 95 रुपये और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये.

-सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा.

-अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा.

चयन प्रक्रिया:

-अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर रहा है. लेकिन आवेदकों से दोनों विकल्प मांगे गए हैं.

-ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी.

-परीक्षा दो घंटे की होगी.

-इसमें हिंदी परिज्ञान एवं लेखन 100 अंक, सामान्य बुद्धि परीक्षा 100 अंक और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न 100 अंक के होंगे.

-सभी प्रश्नपत्रों में 50-50 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां:

– ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि- 25 जून
– ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 27 जून
– आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 जून

आवेदन प्रक्रिया:

-रिक्त पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले यूपीट्रिपलएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.upsssc.gov.in) पर जाएं.

-जहाँ बांयी तरफ दिए गए एडवरटाइजमेंट के लिंक पर क्लिक कर पदों से संबंधित विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें.

-इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करे.

-इसके बाद ऑनलाइन या चालान द्वारा फीस जमा करे.

-फीस जमा करने के बाद बाकी की आवेदन प्रक्रिया पूरी करे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें