नौकरी के एवज में पैसे देना उत्तर प्रदेश में एक सामान्य सी बात हो गई है. पिछली सरकारों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. यहां तक कि हाईकोर्ट ने भी कुछ मामलों का संज्ञान लिया और उस भर्ती पर रोक लगा दी. इसी प्रकार का एक मामला और सामने आया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पिछली सरकार के दौरान राजस्व निरीक्षक की भर्ती पर सवालिया निशान लग गया है. कुछ समय पहले तैनात हुई राजस्व निरीक्षक अनामिका यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है.
पैसे देकर मिली नौकरी, महिला का वीडियो वायरल:
https://youtu.be/xesryO3NETM
आंसर शीट पहले ही मिल गई थी:
- वीडियो में परीक्षा में प्रतियोगी तो पास करने की बात कही जा रही है.
- महिला कहती है कि 2016 में राजस्व निरीक्षक की परीक्षा की आंसर शीट उन्हें पहले मिल गई थी. यह सारी बातें वह वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रही है.
- वहीँ एक गुमनाम पत्र के जरिए उदयराज सिंह को इसके बारे में जानकारी दी गई है और इसकी शिकायत की गई है.
- नगर आयुक्त ने जांच अपर नगर आयुक्त नंदलाल को सौंप दिया.
- आरोपी महिला का कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.
- कानपुर निवासी सत्येंद्र यादव साजिशकर्ता है जबकि उस वीडियो में साफ-साफ यह देखा जा सकता है.
- किस प्रकार से परीक्षा में आंसर सीट मिलने और पैसे देकर नौकरी पाने की बात कहती हुई यह महिला दिखाई दे रही है.
अनामिका यादव लखनऊ में है तैनात
- वीडियो में दिखाई देने वाली महिला अनामिका यादव राजस्व निरीक्षक हैं.
- बता दें कि यह राजस्व निरीक्षकों की 600 से अधिक पदों पर भर्ती सपा सरकार में हुई थी.
- एक बार फिर सपा सरकार के कारनामे उजागर होते दिखाई दे रहे हैं.
- सपा सरकार की कई योजनाओं के बाद अब भर्ती को लेकर भी सवाल उठने शुरु हो गए हैं.
- अनामिका यादव महिला लखनऊ नगर निगम के जोन 5 में तैनात है. नियुक्ति के बाद में लखनऊ में उनकी पहली तैनाती है.
- यह वीडियो एक रेस्टोरेंट में बनाए जाने का दावा किया जा रहा है.
- इस वीडियो को लेकर चारों तरफ बहुत ही चर्चा हो रही है