उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) ने विभिन्न सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती की कवायद शुरू कर दी है। आयोग के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक करके आवेदन फॉर्म लेने, जमा करने और परीक्षा आयोजित कराने के बारे में जानकारी हासिल की। आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष चन्द्र भूषण पालीवाल ने बताया कि समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती से संबंधित प्रक्रिया जानने के लिए एनआईसी के अधिकारियों को बुलाया गया था। जानकारी लेने के बाद अब उस पर अमल शुरू होगा।
यूपी दिवस 2018: दूसरे दिन सीएम ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ
पारदर्शी तरीके से भर्ती की व्यवस्था बनाने के लिए वह 31 जनवरी को आयोग के सदस्यों, अधिकारियों व एनआईसी के साथ बैठक करेंगे। इसमें पूरी प्रक्रिया की रूपरेखा पर चर्चा होगी। सभी अधिकारियों से सुझाव भी लिए जाऐंगे ताकि भर्ती प्रक्रिया अधिक से अधिक पारदर्शी बनाई जा सके। इसी कड़ी में आयोग एनआईसी के साथ एक बैठक करेगा। इसमें एनआईसी द्वारा एक प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इसके बाद समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती का रोडमैप तैयार होगा। इस काम में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कैंलेडर बनेगा। उसी के मुताबिक भर्तियां शुरू होंगी।
पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे उपद्रवियों के पास मिले हथगोले
विभिन्न सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ के करीब 65,000 पद खाली हैं। इसमें करीब 24,000 ऐसे हैं जिनमें से बहुत से पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है और कुछ पदों के लिए परीक्षा होनी है। इसी तरह कुछ पदों के लिए आवेदन मांग लिए गए हैं। कहीं आवेदन के लिए विज्ञापन जारी हो चुके थे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में एनआईसी एक प्रजेंटेशन देगा। इसमें अभ्यर्थियों के आवेदन और स्क्रूटनी से लेकर परीक्षा व परिणाम घोषित करने तक की व्यवस्था दिखाई जाएगी। इसके बाद हर पहलू पर विचार करके एक फूलप्रूफ सिस्टम तैयार कर लिया जाएगा।