Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नगर विकास मंत्री ने कहा गोशालाओ के संचालन में लें जन सहयोग, गायों को गोद लेने के लिए किया जाएगा आग्रह

लखनऊ

नगर निगम और निकायों में लैंडमार्क बनाए जाएंगे। इसके अलावा गोशालाओ के संचालन में जन सहयोग लेना पड़ेगा। साथ ही गायों को गोद लेने के लिए भी आम लोगों से आग्रह किया जाएगा। सोमवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निकाय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समस्त नगरीय निकायों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान साफ सफ़ाई एवं स्वच्छता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए फील्ड में जाय।

डेंगू और मलेरिया से बचाव किया जाए

 

उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण, सिटी ब्यूटीफिकेशन, स्वच्छ त्यौहार, संचारी रोग और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। नगर विकास मंत्री ने डेंगू, मलेरिया व वर्षा जनित रोगों से बचाव के लिए चिन्हित स्थानों पर फॉगिंग व एंटी लार्वा स्प्रे का नियमित छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए। दैनिक सफाई के कार्य को और भी आगे बढ़ाते हुए मैन पावर के साथ-साथ मशीनों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए।

वेंडिंग जोन, पार्को और चौराहों का सुंदरीकरण किया जाए

उन्होंने निकाय स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र में ऐसा लैंडमार्क स्थापित करें जो यादगार बन जाए। जैसे वेंडिंग जोन, पार्को और चौराहों का सुंदरीकरण, गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट के स्थानों पर पौधरोपण व वेंडिंग जोन, ओपन जिम व बैठने के उचित स्थान में परिवर्तित कर उन्हें निकाय की पहचान बनाने की कोशिश करें। नगर विकास मंत्री ने अमृतसर ओवरों पर भी निर्देश देते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में जो भी तालाब है, उन्हें अमृत सरोवर के रूप में परिवर्तित कर उनका सुंदरीकरण कराएं।

358 कान्हा गौशालाओं को पैसा स्वीकृत किया गया

उन्होंने कहा कि 358 कान्हा गौशालाओं को पैसा स्वीकृत किया गया है, वहीं 261 स्थायी और 337 अस्थाई गौ आश्रय स्थल संचालित हैं। मंत्री ने कहा कि नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्रों की गौशालाओं में जाकर वहां के व्यवस्थापन के कार्य देखें और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराएं। स्थापित गौशालाओं का सुधार कराने और नयी गौशालाओं के निर्माण के सम्बन्ध आये प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा की अधिकारी गौशालों पर जाकर गौवशों की संख्या के बारे में जानकारी करते हुए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए।

 

Related posts

लखनऊ: फरार चल रहा वांछित अपराधी हुआ गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago

सीएम योगी ‘खेलो भारत’ कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ!

Kamal Tiwari
7 years ago

5 बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने नहीं किया गोरखपुर का विकास- प्रवीण निषाद

Shashank
6 years ago
Exit mobile version