Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भारत के मशहूर शायर मलि‍कजादा मंजूर को आम से लेकर खास तक, सबने नम आंखों से किया रूखसत

malikzada manzur

‘चेहरे पे सारे शहर के गर्द-ए-मलाल है, जो दि‍ल का हाल है वही दि‍ल्‍ली का हाल है’, ‘देखोगे तो हर मोड़ पे मि‍ल जाएंगी लाशें, ढूंढोगे तो इस शहर में काति‍ल न मि‍लेगा’ जैसी शायरी की वजह से ना केवल हिन्‍दुस्‍तान में बल्कि पूरी दुनिया में तहजीब की इमारत लिखने वाले भारत के मशहूर शायर मलिजादा जाव्रेद मंजूर का शुक्रवार की शाम को निधन हो गया।

लखनऊ यूनि‍वर्सि‍टी के पूर्व प्रोफेसर मलि‍कजादा मंजूर  सत्‍तासी साल के थे और पिछले कई दिनों से हार्ट डि‍जीज से पीड़ि‍त थे। वह अपनी जिन्‍दगी में उर्दू अकादमी के अध्‍यक्ष भी रहे थे। उनके मौत की खबर मिलने के बाद यूपी सरकार के कई मंत्री, राजनेता, साहि‍त्‍यप्रेमी सेलेब्रि‍टी सहि‍त आम लोग उनके घर पहुंचे और उन्‍हें श्रद्धांजलि‍ दी।

मलिकजादा मंजूर का शुक्रवार की दोपहर तबीयत बि‍गड़ने की वजह से रिंग रोड के जगरानी हॉस्‍पि‍टल में भर्ती कराया गया था। वहां दोपहर करीब दो बजे उनका देहावसान हो गया। उनका शव कल्‍याणपुर के सीमांतनगर स्‍थि‍त आवास ले जाया गया।

उनके पार्थिव शरीर को खुर्रमनगर चौराहे के नि‍कट फातमी मस्‍जि‍द के सामने कब्रि‍स्‍तान में सुपूर्दे खाक कर दि‍या गया। उनके परि‍वार में उनकी पत्‍नी, दो बेटे और दो बेटि‍यां हैं।

मलिकजादा मंजूर भले ही अब इस दुनिया को छोड़कर चले गये हो लेकिन उनके विचार उनकी शायरी के रूप में हमेशा जिन्‍दा रहेंगे और इस दुनिया में रहने वाले लोगो को रास्‍ता दिखाते रहेंगे।

 

Related posts

पीजी कॉलेज के तीन एनसीसी कैडेट 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की राजपथ की परेड में होंगे शामिल

Desk
7 years ago

अयोध्या में नहीं बनेगा तो कहां बनेगा राम मंदिर: राज बब्बर

UPORG DESK 1
6 years ago

शिक्षकों ने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, 11 वे दिन भी सरकार के खिलाफ धरना जारी, राजकीय इंटर कालेज के गेट पर उपस्थित रहकर चला रहे है धरना, मुख्यमंत्री को सम्बोधित मार्मिक पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version