उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने उर्दू के लिए रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दे दिया है। बीएसए ने भर्ती प्रक्रिया को 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
नहीं होगी आयु सीमा:
- उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने उर्दू के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिया।
- बीएसए ने सभी रिक्त पदों को 30 जून तक भरने का आदेश दिया है।
- 30 जून तक रिक्त पदों पर भर्ती और सभी को नियुक्ति पत्र भी जारी करने का आदेश दिया गया है।
- बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि, उत्तर प्रदेश में साल 2013 से 4280 उर्दू शिक्षक पदों पर नियुक्ति शुरू की गयी थी।
- लेकिन विवाद के कारण नियुक्ति का मामला हाईकोर्ट में चला गया, जिससे 1939 पद रिक्त रह गए थे।
- अब इन रिक्त पदों को भरने की कवायद फिर से शुरू हो गयी है।
- इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसिलिंग जिलेवार करायी जाएगी, जिसके लिए तारीखें जल्द ही जिलेवार घोषित की जाएँगी।
- सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी निर्देश के अनुसार रिक्त पदों की भर्ती 30 जून तक करने के आदेश।
- इसके अलावा इस काउंसिलिंग में उम्र की कोई पाबन्दी नहीं है, जिन अभ्यर्थियों की उम्र रिटायरमेंट वाली है वो भी इस काउंसिलिंग का हिस्सा बन सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें