दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की करीब 20 कम्पनियां उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहती हैं, जिसके तहत 20 कंपनियों का डेलीगेशन सोमवार 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग से पहले अमेरिकी डेलीगेशन ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ बैठक(US delegation meeting) की। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बैठक की जानकारी दी। गौरतलब है कि, अमेरिकी कंपनियों का प्रदेश में निवेश के लिए खुद से आगे आना योगी सरकार की उपलब्धियों को दर्शाता है।
अमेरिकी डेलीगेशन से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह के संबोधन के मुख्य अंश(US delegation meeting):
US-INDIA इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान(US delegation meeting):
- यूपी में अमेरिकी कंपनियों का स्वागत।
- PM मोदी की इच्छा यूपी में US कंपनियां निवेश करें।
- यूपी US कंपनियों को हर संभव सुविधाएं देगा।
- यूपी US कम्पनियों के निवेश में पीछे रहा है।
- पिछली सरकारें जाति, धर्म की बुनियाद पर चलीं।
- पिछली सरकारों में क़ानून व्यवस्था सही नहीं थी।
- हमारी सरकार भ्रष्टाचार, क़ानून व्यवस्था पर ज़ीरो टोरलेन्स की नीति पर।
- हम आप को यहाँ सुरक्षा के साथ फुल वर्किंग एन्वायरमेंट देंगे।
अमेरिकी एम्बेसडर एरिएल पोलॉक का बयान(US delegation meeting):
- भारत मे 600 अमेरिकन कंपनियां संचालित।
- यूपी में फाइनेंस, प्रोजेक्ट प्लानिंग पर काम करेंगे।
- स्मार्ट सिटी पार्टनरशिप पर भी काम होगा।
- एरिएल पोलॉक अमेरिकी एम्बेसडर हैं।
ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सबकी- CM
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें