खतौली रेलवे स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस अचानक डिरेल हो गई. इस घटना में 23 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. वहीँ हादसे में अबतक 156 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई. हालाँकि घायलों की संख्या में इजाफा जारी है और सही आंकड़ें का इंतजार अभी भी है. हादसे में ट्रेन की एक बोगी नजदीक के मकान में घुस गई थी, जिसे निकालने में कड़ी मशक्कत हुई.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
- हादसे के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
- IPC की कई धाराओं सहित 304 -A के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- GRP मुजफ्फरनगर थाने में दर्ज हुई FIR.
- 145/17 पर IPC की धारा 287,337,338 में मामला दर्ज हुआ .
- 304A के अलावा रेलवे एक्ट की धारा 151,153 केस दर्ज हुआ है.
- बता दें कि इस हादसे में मरने वालों के आंकड़ें को लेकर संशय बना हुआ है.
- प्रशासन 23 मौतों की पुष्टि कर चुका है जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार मरने वालों की संख्या सैकड़ों में है.
- इस घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं.
- रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने जाँच के आदेश दिए हैं.
- गौरतलब है कि घटनास्थल पर पटरियां टूटी हुई मिली थीं.
- मरम्मत कार्य की बात भी सामने आई लेकिन अब रेलवे इस लापरवाही पर मौन है.
घायलों को अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जाएगी:
- वहीँ रेल हादसे पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का बयान आया है.
- उन्होंने कहा है कि घायलों को अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जाएगी.
- उन्होंने कहा कि जितने लोग घायल हैं पहले उनको बचाने की कोशिश की जा रही है.
- उनको अच्छी से अच्छी चिकित्सा उपलब्ध करायी जाएगी.
- 40 लोग सिविल अस्पताल में भर्ती हैं.
- 25 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.
- कुछ लोगों को मेरठ मेडिकल में भी भर्ती किया गया है.
- तीनो जगह रेलवे के अधिकारी देखरेख के लिए तैनात हैं.
- मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रु की आर्थिक मदद दी जाएगी.
- गंभीर रूप से घायलों को 75 हजार और सामान्य रूप से घायलों को 25 हजार रुपए दिए जायेंगे.
- उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ये लोग जल्दी ठीक हों.
- घटना की जांच करायी जायेगी.
हादसे में 300-400 लोग मरे: मकान मालिक
- बिट्टू चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी आँखों के सामने ट्रेन की बोगी को हवा ले उड़ते देखा.
- रोंगटे खड़े कर देने वाले इस दृश्य को देख बिट्टू सहम गए थे.
- उन्होंने बताया कि बोगी ने उनके घर की दीवार तोड़ दी.
- आधी बोगी घर में जा घुसी थी.
- वहीँ मरने वालों की संख्या के बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने बात की.
- उन्होंने कहा कि प्रशासन आंकड़ों को छिपा रहा है.
- कम से कम इस हादसे ने 300-400 जानें ली होंगी.
- वहीँ इस भीषण रेल हादसे में 1000 से अधिक घायल होंगे.
- उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद 70-80 शवों को ले जाते देखा है.
- उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद करीब 2 घंटे तक कोई नहीं आया.
- स्थानीय लोगों ने आपसी सद्भाव का परिचय दिया.
- उन्हीं लोगों ने ट्रेन में फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू किया.
- वहीँ मकान क्षतिग्रस्त होने के सवाल पर उन्होंने रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात की है.
- उन्होंने कहा कि रेलवे मुआवजा दे वरना को उनके खिलाफ केस करेंगे.
- मकान मालिक ने कहा कि रेलवे की लापरवाही इस घटना का कारण है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें