यूपी के मुजफ्फर नगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन (Utkal express badly derailed) के पास उत्कल एक्सप्रेस अचानक डिरेल हो गई. घटना में अबतक 23 लोगों के मरने की सूचना है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर रेलवे प्रशासन, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.
मौके पर ATS भी पहुंची:
- रेल हादसे के बाद ADG LO आनंद कुमार ने आनन-फानन में ATS को भेज दिया.
- आतंकी कनेक्शन पर अभी ज्यादा फोकस नहीं है.
- उन्होंने बताया कि ATS को भेजा गया है, अभी पहली प्राथमिकता राहत पहुंचाने की है
- रात के समय राहत कार्य ना रुके इसके लिए PSC से ड्रैगन लाइट्स मंगाई गई हैं.
- एहतियात के तौर पर एटीएस को भेजा गया है
- सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है
- तेज़ रफ़्तार में उत्कल एक्सप्रेस डिरेल हुई है सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी
- रेलवे से दुर्घटना के कारण की विस्तृत रिपोर्ट ली जाएगी.
#Utkalexpress : घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी! @RailMinIndia @sureshpprabhu #Muzaffarnagar pic.twitter.com/qDa7ckJQxx
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 19, 2017
बचाव कार्य जारी.
- जबकि आई जी PAC सतीश गणेश ने भी कंपनियों को तत्काल राहत और बचाव अभियान में मदद के लिए खतौली पहुंचने के दिए आदेश दिए.
- ट्रेन हादसे में 20 लोगों की मौत की सूचना है और फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
- ADG LO आनंद कुमार के निर्देश पर यूपी ATS, DSP अनूप सिंह के नेतृत्व में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना!
- घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस की गाड़ियां, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
- वहीँ रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि घटना पर नजर बनाये हुए हैं और हर संभव मदद की जा रही है.
- सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में हुए रेल हादसे पर दुःख जताते हुए तत्काल बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं.
- NDRF की टीम पहुँच चुकी है और बचाव कार्य लगातार जारी है. ट्रेन हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की घायल होने की सूचना है.
- वहीँ रेल राजयमंत्री मनोज सिन्हा ने इस हादसे की जाँच के आदेश दे दिए हैं.