लखनऊ से कानपुर जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन ड्राईवर की सूझबूझ से एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची. ड्राईवर द्वारा लगाये गए इमरजेंसी ब्रेक से कई यात्रियों की जान बची.
टला बड़ा हादसा-
- लखनऊ से कनपुर जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होते होते बची.
- हरौनी-जैतीपुर रेलवे स्टेशन के बीच तेज़ रफ़्तार में पटरी पर दौड़ रही उत्सर्ग एक्सप्रेस में अचानक ब्रेक लगा.
- सभी बोगियों में हडकंप मच गया और यात्री भी घबरा गए.
- यात्रियों ने ट्रेन से नीचे उतर कर देखा तो सभी हैरान रह गए.
- आधी ट्रेन टूटी पटरी से निकल गई थी.
- अगर ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
- ड्राईवर की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई.
- यात्रियों ने ड्राईवर को धन्यवाद भी बोला.
रेलवे विभाग की लापरवाही आई सामने-
- इस मामले से रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
- मामले की जाँच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
- ट्रेन की पटरी की वजह से और कैसे टूटी इसकी जाँच होगी.
- इसके अलावा ट्रेन को उस पटरी पर चलने की हरी झंडी किसने दी इसकी भी जाँच होगी.
यह भी पढ़ें: अखिलेश सरकार की इस ‘बड़ी योजना’ को सीएम योगी ने किया बंद!
यह भी पढ़ें: लखनऊ: गर्मी से है परेशान, तो एक बार ज़रूर पिएं पप्पू की शिकंजी!