Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के 4 शहर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल, संगम नगरी इलाहाबाद को मिला तीसरा स्थान

पूरी दुनिया में बढते प्रदूषण को रोकने के लिए भारत समेत अनेक देशो में तमाम तरह के ईको फ्रेन्‍डली कार्यक्रम चलाये जा रहे हैंं लेकिन इसके बावजूद भी कोई उत्‍साहजनक नतीजे अभी तक सामने नही आये है। वायू के लगातार प्रदूषित होने  की वजह से बहुत सारी नयी बीमारियां जन्‍म ले चुकी हैंं।

बात अगर उत्‍तर प्रदेश की करें तो यहां की स्थिति भी बहुत भयावह नजर आती है। वर्ल्‍ड हेल्‍थ आर्गेनाईजेशन के ताजा आकड़ो के अनुसार उत्तर प्रदेश के शहरों में लगातार एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज हो रही है। इस प्रदेश के चार शहर ऐसे है जो सबसे ज्‍यादा प्रदूषित शहरो मे शामिल है। इस सूची में प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद और संगम नगरी इलाहाबाद जैसे शहर शामिल हैं। डब्लूएचओ के मुताबिक कानपुर इस लिस्ट में 15वें स्थान पर है जबकि फिरोजाबाद और लखनऊ 17वें और 18वें पोजीशन पर हैं।

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी कुछ समय पहले इस समस्‍या को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश करते नजर आये थे लेकिन उनकी बातों का कोई असर होता दिखाई नही दिया। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पालीथिन भी बैन कर दी है लेकिन इसके वाबजूद आज भी लोग बड़ी मात्रा में पालीथिन का इस्‍तेमाल करते हुए नजर आ रहे है। ऐसे में यह अंसभव है कि इसका कोई समाधान निकल पायेगा।

Related posts

अन्तर्राजीय गिरोह के शिकारियों ने जमाया डेरा, सूचना पर सामाजिक वानिकी की टीम ने 4 लोगों को पकड़ा, आरोपियों के पास बाघ पकड़ने वाले उपकरण सहित 2 हरियाणा नम्बर की कार, 4 मोबाइल बरामद हुए.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

डिप्टी सीएमओ के सामने दबंगों ने डॉक्टर को पीटा।

Desk
2 years ago

डिप्टी सीएम केसव मौर्य का बयान- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लोकनिर्माण के निरीक्षण भवन का उद्घाटन हुआ है, यूपी के हर जिले को सुविधा उपलब्ध हो ऐसा प्रयास कर रहे है, ये हॉल कैम्प कार्यालय के रूप में भी इस्तेमाल होगा जिससे लोगो से मुलाकात होगी, पीडब्लूडी की इस नए सभागार से सरकार प्रदेश की 22 करोड़ जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version