यूपी में आगामी विधान सभा चुनाव 2017 जनवरी-फरवरी में हो सकते हैं। इसकी तैयारियां अंदरूनी तौर पर दिल्ली में शुरू हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नोटबन्दी पर जनता के रुख को देखते हुए यूपी बीजेपी स्टेट यूनिट ने हाई-कमान को जल्द चुनाव कराने की सलाह दे दी है। यह भी माना जा रहा है कि सेना और नोटबन्दी की सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा उठाया जाये। यूपी बोर्ड भी इलेक्शन कमीशन को लिखित तौर पर बता चुका है कि हमारी परीक्षाएं 8 फरवरी से 25 मार्च तक होंगी। इस हिसाब से अगले 10 दिनों में कभी भी आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। ऐसे ही इनपुट पर यूपी सरकार भी तैयार है इसीलिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेट्रो, रिवर फ्रंट, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे सहित अपने सभी मेगा प्रॉजेक्ट शुरू कर चुके हैं और बचे हुए प्रॉजेक्ट जल्द शुरू किये जायेंगे।
दिल्ली में शुरू हुई विधान सभा चुनाव की तैयारी, जल्द लगेगी अचार संहिता!
