लखनऊ: यूपी उपचुनाव में मुरादाबाद की बिलारी सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है। ये सीट पहले भी समाजवादी पार्टी के पास थी। सपा के फहीम 7500 मतों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के सुरेश सैनी बढ़त बनाने के बाद पिछड़ते चले गए। 21वें राउंड की गिनती ख़त्म हो गई है।
सपा के फहीम ने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश सैनी को 7000 से ज्यादा मतों से हरा दिया है।
जंगीपुर सीट से सपा की किस्मत देवी ने भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के रमेश को हरा दिया है।
इस प्रकार से यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने दोनों सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
जंगीपुर से किस्मत देवी और बिलारी से फहीम जीते।
फहीम ने जहाँ इस जीत को अखिलेश यादव को इस जीत का श्रेय दिया वहीँ बीजेपी ने इसे सत्ता के प्रभाव में मिली जीत कहा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अभी प्रदेश में सत्ता सपा के हाथों में हैं और इस जीत से 2017 के समीकरण पर कोई असर नहीं होगा।
वहीँ गुजरात में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है। 1 सीट के लिए हो रहे मतदान में कांग्रेस को सीट मिलती दिख रही है।
झारखंड उपचुनाव में 2 सीटों पर हो रहे चुनावों में बीजेपी को हार मिली है।