समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कद बढ़ सकता है। बैठक में चर्चा है कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर सीएम अखिलेश के कुछ अधिकार बढ़ा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि सीएम को राज्य संसदीय बोर्ड का प्रमुख बनाकर टिकट वितरण में अंतिम फैसला करने का अधिकार दिया जा सकता है। इससे परिवार में टिकट वितरण को लेकर सभी की राय ली जा सकेगी। फिलहाल बैठक चल रही है और कई बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है।
इन नामों पर लग सकती है मुहर
- नए नेता के तौर पर नरेश अग्रवाल, बेनी प्रसाद वर्मा, संजय सेठ या रेवती रमण सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है।
- इस बारे में अंतिम फैसला सपा मुखिया करेंगे।
- इसके अलावा जल्दी ही एमएलसी कोटे की कई सीटें खाली हो रही हैं।
- स्नातक कोटे की इन सीटों पर प्रत्याशियों के चयन का अधिकार सपा प्रमुख को दिया जाएगा।
संसदीय बोर्ड गठबंधन पर करेगा फैसला
- समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भले ही गठबंधन पर ना कर दी हो, पर अभी भी कई दल गठबंधन को लेकर कवायद कर रहे हैं।
- इस बारे में भी संसदीय बोर्ड फैसला करेगा।
- सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को यूपी में गठबंधन के सवाल पर कहा था कि इसका फैसला केंद्रीय संसदीय दल लेगा।
- सही समय पर इसके बारे में सभी को जानकारी दी जाएगी। संसद का शीतलकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होना है।
[ultimate_gallery id=”28620″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें